प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने वन विभाग की पाखरो रेंज में टाइगर सफारी निर्माण में हुए घपले में छह बैंक लॉकर फ्रीज किए हैं। इन लॉकरों से ईडी को घपले से जुड़े राज हाथ लगने की उम्मीद है। लॉकरों को ईडी जल्द ही खुलवाएगी।
बीते बुधवार को ईडी टीम ने भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे हरक सिंह रावत, उनके करीबियों एवं वन अफसर सुशांत पटनायक समेत कई लोगों के 17 ठिकानों पर छापेमारी की थी।
उस दौरान ईडी ने 1.10 करोड़ कैश, 80 लाख के गहने और 60 करोड़ कीमत की संपत्ति के दस्तावेज बरामद किए। ईडी टीम ने हरक सिंह रावत, उनके करीबियों और आईएफएस अफसर सुशांत पटनायक से जुड़े छह बैंक लॉकर भी फ्रीज कराए हैं।
ईडी जल्द ही इन बैंक लॉकरों को खुलवाएगी। अफसरों का कहना है कि लॉकर खोलने के दौरान इनके मालिकों को साथ लिया जाएगा। लॉकरों में रखे गए सामान की जांच की जाएगी।
ईडी को उम्मीद है कि लॉकर से नगदी, गहने और बेनामी संपत्तियों का रिकॉर्ड मिल सकता है। इसके साथ ही घपले से जुड़े दस्तावेजी साक्ष्य भी ईडी को लॉकरों से मिलने की उम्मीद है। इसकी जांच और समीक्षा अहम होगी, ताकि इस घपले के पीछे की वास्तविकता स्पष्ट हो सके।
बरामद दस्तावेजों की जांच कर रही केंद्रीय एजेंसी
ईडी ने बीते बुधवार को 17 जगह छापेमारी में बड़ी संख्या में संपत्तियों के कागज और अन्य दस्तावेज कब्जे में लिए। ईडी कार्यालय में अलग-अलग टीमें इन दस्तावेजों की जांच कर रही हैं। टीम संपत्तियों की खरीद का स्रोत और इन दस्तावेजों से घपले के गठजोड़ को साधने की कोशिश कर रही हैं।