सीएम पुष्कर सिंह धामी सरकार ने लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं को दायित्व बांटे। सरकार में भागीदारी की उम्मीद लगाए भाजपा नेताओं की मुराद पूरी हो गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की हरी झंडी के बाद गुरुवार देर रात 11 नेताओं को विभिन्न आयोग, परिषद, समिति और निगमों में उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त करने के आदेश जारी कर दिए।
मंत्रिपरिषद अनुभाग के उपसचिव अजीत सिंह ने नियुक्ति के 11 अलग-अलग आदेश जारी किए। ठीक 77 दिन बाद दायित्वों की यह दूसरी लिस्ट जारी हुई है। इससे पहले 27 सितंबर को धामी ने 10 वरिष्ठ नेताओं को दायित्व बांटे थे।
उपसचिव अजीत सिंह के अनुसार दायित्वधारियों को कार्यभार ग्रहण करने की तारीख से उपाध्यक्ष नामित किया गया है। उनके कर्तव्य, दायित्व, अधिकारों और सेवा अवधि के बारे में संबधित संस्थानों की ओर से अलग से आदेश जारी किए जाएंगे।