उत्तराखंड के 11 जिलों में दो दिन पाला पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, यूएसनगर एवं हरिद्वार में हल्के कोहरे की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि गुरुवार एवं शुक्रवार को हरिद्वार एवं यूएसनगर को छोड़कर बाकी जिलों में पाला पड़ने की चेतावनी दी गई है।
लोगों से एहतियात बरतने को कहा गया है। सभी जिलों को इससे अवगत कराया गया है। मौसम पर जलवायु परिवर्तन का लगातार असर दिखाई दे रहा है। सर्दियों में जहां बारिश नाममात्र की हो रही है, वहीं अब कोहरे की स्थितियां भी नहीं बन रही हैं। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, घने कोहरे के आसार नहीं हैं। इससे गेंहू समेत अन्य फसलों पर प्रभाव पड़ सकता है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक, विंटर रेन काफी कम है। पश्चिमी विक्षोभ उतनी मजबूती से असर नहीं दिखा पा रहा है। इसी वजह से बारिश नहीं हुई है। बारिश न होने की वजह से नमी नहीं बन पा रही है और जलवाष्प की मात्रा स्थिर नहीं होने से कोहरा नहीं बन पा रहा है। तापमान में कमी से आर्द्रता का प्रतिशत वातावरण में बढ़ जाएगा तो कोहरे की स्थिति बन जाएगी।