राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व अध्यक्ष सफाई कर्मचारी आयोग उत्तराखंड सरकार के नेतृत्व में नवनिर्वाचित नगर निगम देहरादून के महापौर श्री सौरभ थपलियाल जी का उनके कार्यालय में मोर्चा परिवार द्वारा अभिनंदन एवं स्वागत किया गया। मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवत प्रसाद मकवाना पगड़ी पहनाकर , श्री राजेंद्र केसला द्वारा शॉल पहनकर तथा सभी पदाधिकारी ने भगवान वाल्मीकि का चित्र भेंट कर एवं सभी ने माला पहनाकर स्वागत किया तथा उनके सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व राज्य मंत्री भागवत प्रसाद मकवाना ने मेयर महोदय से
पुरजोर मांग की है कि सफाई कर्मचारियों की भारती नगर निगम सीधे अपने स्तर से करें तथा उनका वेतन खाता खोलकर दिलाया जाए पार्षदों के माध्यम से कर्मचारी नियुक्त नहीं किया जाए क्योंकि यह एक्ट का भी उल्लंघन है नगर निगम एक्ट में पार्षद के माध्यम से नियुक्ति का प्रावधान नहीं है क्योंकि पूर्व में भी पार्षद समिति में भ्रष्टाचार व अनियमितता होती रही । कर्मचारियों के हित में मेयर महोदय ने यथोचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। मेयर के साथ शिष्टाचार मुलाकात अत्यंत सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर भगवत प्रसाद मकवाना राष्ट्रीय अध्यक्ष वाल्मीकि मोर्चा एवं पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार के साथ प्रदेश अध्यक्ष मोर्चा श्री राजेंद्र केसला, श्री राजेश राजोरिया राष्ट्रीय महामंत्री श्री राकेश वाल्मीकि कार्यकारी अध्यक्ष श्री विनोद घाघट प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी श्री मदन वाल्मीकि प्रदेश प्रमुख महामंत्री श्री राजीव राजौरी प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री श्रीमती अनिका छेत्री, श्री दौलत मकवाना प्रदेश उपाध्यक्ष श्री संयम कुमार प्रदेश महामंत्री युवा मोर्चा, श्री अनिल खजवाल प्रदेश महामंत्री श्री किशन पाल, श्री विनोद कुमार श्री राजेश चौधरी श्री मयंक मिश्रा श्री हर्ष, श्री निखिल पार्चा, तथा अनेकों सामाजिक कार्यकर्ता एवं कर्मचारी मौजूद रहे