
हीरा नादानी ,थाने हाफ मैराथन के 11वें संस्करण का आयोजन किया गया। इस मैराथन में देश विदेश के करीब 13000 धावकों ने भाग लिया। इस मैराथन में नथवावाला, देहरादून , उत्तराखंड निवासी मुकेश राणा ने 21 कि0 मी0 में 60+ आयु वर्ग में पहला स्थान प्राप्त कर उत्तराखंड को गोरवान्वित किया है। मुकेश राणा ने यह दूरी 1 घंटा 32 मिनट और 35 सेकंड में पूरी की। मुकेश राणा इस मैराथन के 2024 के भी विजयेता रहे हैं। मुकेश राणा उत्तराखंड परिवहन निगम से सेवा निवृत्त हैं। उनकी इस उपलब्धि ने उत्तराखंड राज्य को गौरवान्वित किया है।