आगामी नगर निगम के चुनाव के लिए वार्ड नंबर 36 विजय पार्क देहरादून के लिए सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती अंजू रावत धर्मपत्नी श्री केशर सिंह रावत जी द्वारा कैंट विधायaक माननीय श्रीमती सविता कपूर जी तथा मंडल अध्यक्ष श्री सुमित पांडे जी को अपना आवेदन देकर आशीर्वाद प्राप्त कियाl इस अवसर पर वार्ड नंबर 36 के बहुत सारे कार्यकर्ता उनके साथ मौजूद थेl जिसमें श्री विनोद पांडे, पी सी अवस्थी एस के गोयल, बी एस अग्रवाल, राहुल, देवेश, पुनीत गुप्ता,दीपक निमनियां, कमल, श्रीमती मंजू पांडे,श्रीमती रेखा बलूनी, गीता रावत ममता असवाल सरोजनी असवाल सरला रावत आदि अनेक लोग उपस्थित थे