कैंट विधायक श्रीमति सविता कपूर ने विधायक निधि के माध्यम से वार्ड 39 इंदिरा नगर के हिल व्यू कॉलोनी सी.सी.सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया ।
इस अवसर पर कैंट विधायक श्रीमति सविता कपूर ने कहा की सड़क मार्गों को दुरुस्त रखना हमारी प्राथमिकता है और बरसात के दौरान कही भी सड़क मार्ग प्रभावित हुए है उनको शीघ्र ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है।
श्रीमति कपूर ने कहा की पूरी विधानसभा में विकास कार्य गतिमान है क्षेत्रवासियो ने सड़क निर्माण की मांग की थी जो आज पूर्ण हो गई है ।
इस अवसर पर बूथ अध्यक्ष श्री जय प्रकाश रावत, सूरज सिंह बिष्ट,पी. एस नेगी, देव सिंह रावत, जय खरे, बलबीर सिंह, बलबीर कुकरेजा, विधांशु बालियान, पुरण रावत
आदि लोग मौजूद रहे