भारतीय जनता पार्टी महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल के नेतृत्व में प्रेम नगर गुरुद्वारा समिति प्रतिनिधियों ने एसपी सिटी से भेंट की

महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल जी ने अवगत कराया की प्रेम नगर निवासी भगत पाल जो कि गुरुद्वारा मैनेजमेंट का मुख्य सेवादार है पिछले दिनों इनके साथ कुछ लोगों ने मिलकर हाथापाई कर अभद्र व्यवहार करते हुए इनको नुकसान पहुंचाने की कोशिश करी है इस पर महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल जी के द्वारा सभी गुरुद्वारा समिति के प्रतिनिधियों की सहित एसपी सिटी श्रीमान प्रमोद कुमार को शिकायत पत्र देते हुए उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की साथ ही मुख्य सेवादार भगत पाल को अपद्रव्यों व्यक्तियों से सुरक्षा की मांग करी ताकि वह समाज में गुरुद्वारा समिति के जितने भी कार्य हैं उन्हें भयमुक्त होकर कर सकें।

महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल जी ने एसपी सिटी देहरादून से निवेदन करते हुए कहा कि इस प्रकार के दंगा प्रवृत्ति लोगों को उचित कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजना चाहिए ताकि समाज में समाज के प्रति जागरुक व्यक्ति भक्ति भाव से सेवा कर सके।

गुरुवकक्ष सिंह राजन गुलजार सिंह राजेंद्र सिंह ढिल्लों देवेंद्र पाल मोटी राजेंद्र सिंह महेंद्र सिंह बलबीर सिंह साहनी राजेश भाटिया अर्जुन सिंह देवेंद्र सिंह धनवीर सिंह गुरुद्वारा समिति सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *