अंग्रेजी वाद विवाद प्रतियोगिता में द एशियन स्कूल रहा अव्वल

द हैरिटेज स्कूल के तत्वावधान में तृतीय मैसी सूकियास मैमोरियल इंटर स्कूल अंग्रेजी वाद विवाद प्रतियोगिता परिसंवाद 2024 का आयोजन किया गया और इस अवसर पर प्रतिभागियों ने सारगर्भित ढंग से विषय के पक्ष में अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर द एशियन स्कूल की टीम ने सर्वाधिक अंक हासिल कर ट्राफी पर कब्जा किया जबकि उप विजेता सेंट जोजफ्स एकेडमी को उप विजेता घोषित किया गया।

यहां न्यू रोड स्थित द हैरिटेज स्कूल के सभागार में तृतीय मैसी सूकियास मैमोरियल इंटर स्कूल अंग्रेजी वाद विवाद प्रतियोगिता परिसंवाद 2024 का आयोजन किया गया और इस अवसर पर हानिः कृत्रिम बुद्धिमत्ता के कारण होने वाला नुकसान इसके लाभों से कहीं अधिक है विषय निर्धारित किया गया। इस अवसर पर प्रतिभागियों ने पक्ष एवं विपक्ष में अपने भाषण प्रस्तुत किये। इस अवसर पर वाद-विवाद प्रतियोगिता की शुरुआत निर्णायक कैम्ब्रियन हॉल स्कूल की डीन डॉक्टर एनी सिंह एवं वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी इन्द्राणी पांधी का पुष्पहारों से स्वागत किया गया और डॉ. एनी सिंह एक प्रसिद्ध शिक्षाविद् हैं और तीन दशकों से अंग्रेजी की शिक्षिका हैं।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता यानि एआई के बारे में पक्ष व विपक्ष में शानदार भाषण देते हुए एआई की खूबियों व उससे होने वाले नुकसान को बखूबी तरीके से अपने भाषणों के माध्यम से प्रदर्शित किया और किसी ने कहा कि एआई आज की जरूरत है और इसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे है और किसी ने इसके नुकसान को बखूबी तरीके से प्रस्तुत किया और कहा कि हमें तकनीकी का गुलाम नहीं होना है की बातें बताई।

इस अवसर पर एन मैरी स्कूल की मानसी को विषय के पक्ष मे सर्वश्रेष्ठ वक्ता और एशियन स्कूल के रणविजय सिंह को विषय के विपक्ष में सर्वश्रेष्ठ वक्ता घोषित किया गया। इस अवसर पर निर्णायक इंद्राणी पांधी ने कहा कि सभी प्रतिभागी उनकी नजर में विजेता रहे है। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉक्टर अंजू त्यागी ने कहा कि वाद-विवाद प्रतियोगिता के माध्यम से सभी को अपने विचार प्रकट करने अवसर मिलता है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को जीवन में कभी भी हार मानने की सलाह दी। इस अवसर पर स्कूल की सलाहकार चारू चौधरी एवं प्रधानाचार्या डॉक्टर अंजू त्यागी ने निर्णायकों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विजेता एवं उप विजेता टीमों को ट्रफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर अंग्रेजी वाद विवाद प्रतियोगिता में मेजबान द हैरिटेज स्कूल, राजा राम मोहन राय एकेडमी, सेंट जोजफ्स एकेडमी, शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल, टचवुड स्कूल, दून कैम्ब्रिज स्कूल, सेंट थॉमस कालेज, दिल्ली पब्लिक स्कूल सहित बारह स्कूलों के छात्र एवं छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर स्कूल की अंग्रेजी विभाग की ऐश्वर्या पॉल ने सभी धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक विक्रांत चौधरी, काउंसलर चारू चौधरी, प्रधानाचार्य डाक्टर अंजू त्यागी, वरिष्ठ समन्वयक हरजीत कौर, कनिष्ठ समन्यवक सारिका जैन के साथ ही विभिन्न स्कूलों के शिक्षिक, शिक्षिकायें, छात्र एवं छात्रायें उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *