राज्य विज्ञान महोत्सव 2024 के द्वितीय दिवस पर प्रदर्शनी एवं विज्ञान नाटक प्रतियोगिता का मूल्यांकन किया गया

श्री गुरु राम राय लक्ष्मण इंटर कॉलेज पथरी बाग में राज्य विज्ञान महोत्सव 2024 के द्वितीय दिवस पर प्रदर्शनी एवं विज्ञान नाटक प्रतियोगिता का मूल्यांकन किया गया जिसके परिणाम कल समापन समारोह पर दोपहर 12:00 बजे घोषित किए जाएंगे और प्रतेयक श्रेणी के पराठाँ, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरुस्कार एवं प्रशस्ति पत्र मुख्य अतिथि द्वारा भेंट किये जायेंगे।

आज नाटक प्रतियोगिता में 10 जनपदों के बाल वैज्ञानिक कलाकारों ने नाटक मंचन के माध्यम से विज्ञान के विभिन्न आयामों से रूबरू करवाया, विज्ञान प्रदर्शनी को देखने के लिए विभिन्न स्कूलों के सेकंड़ों छात्रों ने भ्रमण किया और प्रदर्शनी का लाभ लिया , एस सी ई आर टी अपर निदेशक आशा रानी पैन्यूली ने बाल वैज्ञानिक कलाकारों के नाटक मंचन की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों में वैज्ञानिक अभिरुचि एवं दृष्टिकोण विकसित करते हैं , कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक जगदंबा प्रसाद डोभाल ने व्याख्यान दिया और अपने संबोधन में मैथमेटिकल मॉडलिंग और कम्प्यूटेशनल थिंकिंग के एकीकरण से किसी भी समस्या को पहचान का उसके समाधान के बारे में बाल वैज्ञानिको के माध्यम से चर्चा की, उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि किसी भी समस्या को पहचानने का अच्छा तरीका डिज़ाइन थिंकिंग के अंतर्गत तदनभूति के स्तर पर जाकर होता है।

इस अवसर पर संयुक्त निदेशक कंचन देवराड़ी, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप रावत, सहायक निदेशक के एन बिजलवान , प्रधानाचार्य प्रेमलता बौड़ाई, राज्य समन्वयक देवराज सिंह राणा, सुनील जोशी जिला समन्वय सुधीर कांति, खंड समन्वयक सरदार दलजीत सिंह, स्थल आयोजन प्रधानाचार्य धनंजय उनियाल, पवन शर्मा, डॉक्टर महावीर सिंह मेहता, सुरेंद्र कुमार सहगल, राजीव अग्रवाल, नरेश कोटला, अंजना बिष्ट, डॉक्टर निशा, ममता, सीमा रावत, अश्वनी चौहान, गगन रावत आदि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *