14 और 21 अक्टूबर को भी LIC की शाखा में शाखा प्रबंधक को अपनी मांगों का ज्ञापन देकर धरना प्रदर्शन किया गया LIC शाखा – – 3, आई.टी.पार्क देहरादून मैं, अभिकर्ता यूनियन LIAFI के सदस्यों द्वारा IRDA एवं LIC की गलत नीतियों के विरोध में शांतिपूर्ण ढंग से धरना – प्रदर्शन किया गया। तथा बैठक में चर्चा की गई कि जब तक LIC अभिकर्ताओ और बीमा धारकों के पक्ष में निर्णय नहीं आता तब तक अनवरत मंडल कार्यकारिणी के दिशा निर्देश में प्रदर्शन जारी रहेगा।