छात्र संघर्ष समिति द्वारा महाविद्यालय में चुनाव ना कराये जाने के कारण डीएवी पीजी कॉलेज बंद कराया गया

छात्रसंघ अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल के नेतृत्व में पूरे छात्र संघर्ष समिति द्वारा महाविद्यालय में चुनाव ना कराये जाने के कारण डीएवी पीजी कॉलेज बंद कराया गया व साथ ही देहरादून महानगर के सभी सरकारी महाविद्यालयों में तालाबंदी की गई।

छात्र संघ चुनाव के माध्यम से छात्र छात्राओं को प्रतिनिधित्व करने के लिए मंच उपलब्ध होता है जिसमें पूरे वर्षभर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से छात्र हितों को छात्र संघ द्वारा संरक्षित और पोषित किया जाता है।यह बड़े दुर्भाग्य की बात है कि भाजपा सरकार पे ब्यूरोक्रेसी इतनी हावी हो चुकी है ।शासनादेश का पालन नहीं करवा पा रही। एक ओर महाविद्यालयों को निजीकरण करने की साजिश है तो दूसरी ओर छात्र संघ को समाप्त कर छात्रों के हक हक़ूक़ों की आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है।पूर्व के दो वर्षों में भी छात्र संघ चुनाव लिंगदोह समिति की सिफारिशों के विपरीत नवंबर दिसम्बर में सम्पन्न हुए ।तो शायद इस वर्ष भाजपा को उपचुनावों और निकाय चुनावों में हार का डर सता रहा है जिस कारण सरकार छात्र संघ चुनावों को करवाने में बच रही है । और उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत जी की महाविद्यालयों में छात्र राजनीति का अस्तित्व समाप्त कर प्रतिनिधित्व हीन करने की नीति क्रमिक रूप से आगे बढ़ रही है ।लेकिन हम इस गूंगी बहरी सरकार को चेता देना चाहते हैं कि छात्र समुदाय आपकी इस साजिश के खिलाफ सड़क से लेकर संसद तक की लड़ाई लड़ेगा।

छात्र संघ अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने बताया कि कल महानगर के सभी महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा दोपहर 12:00 बजे घंटाघर के पास एकत्रित होकर माननीय उच्च-शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत जी का पुतला दहन किया जाना है, व अगर जल्द से जल्द हमे कोई सकारात्मक परिणाम नहीं मिलेगा तो छात्रसंघ और भी उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। इस आंदोलन में छात्रसंघ उपाध्यक्ष अनुज शाह,ऋषभ मल्होत्रा,ऋतिक नौटियाल,सौरभ पोखरियाल,मयंक रावत,नवदीप राणा,गोविंद रावत,सौरभ सेमवाल,स्वयं रावत,हरीश जोशी,करण नेगी,पुलकित,विशाल,माणिक चौधरी,प्रियांशु धामी आदि कई छात्र मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *