महर्षि बाल्मीकि जी के प्रकटोतसव के अवसर पर क्षेत्र वासीओ द्वारा प्रभात फेरी निकाली

रामायण के रचियता , संस्कृत के महान कवि महर्षि बाल्मीकि जी के प्रकटोतसव के अवसर पर क्षेत्र वासीओ द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई , सभी ने धूम धाम से उत्सव में भागीधारी की , इस अवसर पर शिवसैनिको ने सभी का स्वागत शिव सेना मुख्यालय पर किया , इस मौके पर शिवसेना प्रमुख गौरव कुमार , पंकज तायल , संजय अरोड़ा ,रोहित बेदी ,वासु परविंदा,मोहन काला,नितिन चंचल,अभिनव बेदी,लक्ष्य बजाज ,फ़रीद अहमद, अंशुल जैन आदि उपस्तित रहें.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *