कुमार मंडी में हुआ राम नवमी पर हवन देहरादून की प्रसिद्ध कुम्हार मंडी जहां पूजा पाठ से जुड़े मिट्टी का सामान मिलता है वहीं पर श्री शिव पार्वती पंचायती मंदिर में सेवादारों ने राम नवमी पर हवन कर श्रद्धा पूर्वक कन्यापूजन किया हर साल की तरह मंदिर सेवादार द्वारा अश्विन मास की नवमी तिथि पर हवन होता है मंदिर के पुजारी श्री देवी प्रसाद तिवारी ने नव गृह पूजन करवा कर 64 योगिनी माता की चालीसा गाई ओर मंदिर प्रांगण को ओर भी ज्यादा भक्तिमय कर दिया उसके बाद हवन में पूर्ण आहुति समस्त भक्तो ने क्षेत्र ओर देश के लिए मंगल कामनाएं की आरती करके भक्तो में प्रसाद वितरित किया गया जिसमें शामिल रहे महाकाल सेवा समिति के अध्यक्ष रोशन राणा जी राहुल माटा , आयुष जैन, गौरव मंदिर सेवा दार अशोक कुमार , राजकुमार, मदनलाल, सुमित प्रजापति, विनय प्रजापति, निखिल प्रजापति, नितिन, सूरज, ध्रुव , लवकुश पारस प्रजापति, गुड्डी, ममता, कमलेश, नीतू, रजनी, बेबी रानी ,सुमन, कमला, मीनाक्षी प्रजापति ने अपनी भागीदारी निभाई