उत्तराखंड राज्य में मानसिक स्वास्थ्य का पर्याय बन चुके विख्यात मनोवैज्ञानिक और समाजसेवी डॉ. पवन शर्मा (द साइकेडेलिक) को मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान और अनूठी पहल करके सामाजिक संस्था फोरगिवनेस फाउंडेशन सोसाइटी के अंतर्गत निःशुल्क सेवाएं देने के लिए प्रतिष्ठित पुरस्कार “ब्रांड आइकॉन अवार्ड” से सम्मानित किया गया है। यह अवार्ड डॉ. पवन शर्मा को आज दिल्ली के एक होटल में अभिनेता राकेश बेदी के द्वारा प्लगइन पी आर द्वारा आयोजित पुरस्कार समारोह में दिया गया।
डॉ. पवन शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि वे काफी हद्द तक मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी शर्मिन्दगी और झिझक को दूर करने में सफलता हासिल कर सके हैं और कई अनमोल जीवन को आत्महत्याओं, नशे के अतिरेक, अवसाद, हताशा, रिश्तों में संतुलन बनाने के साथ बचाने में सफ़ल रहे हैं। डॉ. पवन शर्मा मानसिक स्वास्थ्य बेहतर बनाये रखने के लिए अपने कार्यक्रमों में परंपरागत और आधुनिक तकनीकों का प्रयोग व समायोजन करके त्वरित और अधिक प्रभावी परिणाम प्राप्त करते हैं और मनोविज्ञान व मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े पेशेवरों और छात्रों को इस नई तकनीक को सिखाकर नई पीढ़ी को और अधिक कुशल बनाने में मदद करते हैं।