उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव विनोद सिंह चौहान जी के नेतृत्व में महानिदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को ज्ञापन सोपा गया। हम सब कांग्रेस जन आपके सज्ञान में लाना चाहते हैं की स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही कुच्छ समय पहले दून अस्पताल में नवजात शिशु टाइलेट की सीट के अंदर मिला जो एक गंभीर विष्य है।
महोदय हम आपका ध्यान निम्न बातों पर भी आकर्षित करना चाहते हैं की आयुष्मान कार्ड का दुरुपयोग प्राइवेट अस्पताल द्वारा किया जा रहा है मरीज के भर्ती होने के उपरांत आयुष्मान कार्ड की व्यवस्था की जा रही है आयुष्मान कार्ड डॉक्टर को दिखाने के उपरांत से ही आरंभ हो जानी चाहिए। ऐसा न होने पर आयुष्मान कार्ड धारक परिवार को भर्ती होने से पहले 30 से ₹40000 का बिल थमा दिया जाता है विभिन्न जांचो के नाम पर। मरीजों के लिए पौष्टिक आहार की ब्यवस्था की जाय। अस्पतालों में साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त की जाए। डेंगू के प्रकोप को देखते हुए प्रत्येक सरकारी अस्पताल में बेड़ों की संख्या सुनिश्चित की जाए।
सरकारी अस्पतालों में सीसीटीवी कैमरों एवं सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था की जाए। जो व्यक्ति आयुष्मान कार्ड से अपना चेकअप करवाता है उसकी दवाइयां की फ्री व्यवस्था होनी चाहिए जबकि डॉक्टर बाहर की दवाई लिख रहे हैं। सरकारी अस्पतालों में हड्डी रोग विशेषज्ञ से संबंधित मरीज आयुष्मान कार्ड से बाहर रखे गए हैं। ज्ञापन देने वालों में राहुल शर्मा संजय मौर्य आशीष गुसाई,मुकेश रेग्मी, विजय गुप्ता,दारा सिंह,अनिल उनियाल ,सुनील,आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।