आन्दोलनकारी संयुक्त परिषद द्वारा आहूत बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 9 नवम्बर 024 को राज्य स्थापना दिवस पर परिषद के वैनर के तले विशाल रैली आयोजन कश्रने का निर्णय लिया गया। आज शहीद स्थल पर आयोजित बैठक में वक्ताओं ने भू कानून ,मूलनिवास ,उत्तराखण्ड आन्दोलनकारियों के चिन्ह्नीकरण ,ओल्ड टेन्शन की मांग तथा बिगड़ती कानून व्यवस्था ,पहाड़ को पूंजीपतियों को बेचने तथा राज्य में बढ़ती बेरोजगारी तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ 9 नवंबर 024 ,अपराह्न 12 बजे देहरादून के परेड ग्राउंड से लेकर शहीद स्थल तक विशाल रैली निकालकर उत्तराखण्ड के अमर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित कर मुख्यमंत्रीजी ,उत्तराखण्ड के राज्यपाल ,माननीय प्रधानमंत्री तथा महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया जायेगा ।
उक्त आशय। का निर्णय लिया गया ।बैठक में राष्ट्रीय उत्तराखण्ड पार्टी ,सीपीएम ,उत्तराखण्ड क्रान्ति दल ,महिला समिति ,महिला मंच ,नव चेतना समिति ,नेता जी संघर्ष समिति ,एआईएलयू ,उत्तराखण्ड आन्दोलनकारी परिषद ,दिशा सामाजिक संस्था ,देवभूमि युवा संगठन ,बरिष्ठ उत्तराखण्ड आन्दोलनकारी,भीम आर्मी ,पीपुल्स फोरम उत्तराखण्ड ,ईफ्टा ,कर्मचारी संगठन आदि संगठनों प्रतिनिधि मौजूद थे ।
इस अवसर पर नवनीत गुसांई ,अनन्त आकाश ,मनोज ध्यानी ,प्रमिला रावत ,शान्ति प्रसाद भट्ट ,सुरेश कुमार ,वालेश बवानिया,अमित पंवार ,दीप्ति रावत ,चिन्तन सकलानी ,दुर्गा ध्यानी ,इन्दुक्षनौडियाल ,कमला पन्त ,निर्मला बिष्ट,सुभागा फर्स्वाण ,रामपाल ,कल्पेश्वरी ,गावली जोशी ,पुष्पा लता वैश्य ,आशीष नौटियाल ,राजदुलारी ,गीता नेगी ,दीपककान्त ,सुशील घिल्डियाल ,गुरूप्रसाद ,आजम खान आदि ने विचार व्यक्त किये ।