राजपुर रोड विधायक खजान दास ने आज देहरादून के चुक्खुवाला क्षेत्र के लोगो की बरसो पुरानी माॅग पुरी करते हुयें क्षेत्रवासियों को सीवरेज समस्या के समाधान हेतु रु0 26 लाख से अधिक की सौगात दी जिससे लोगो के चेहरे खिल उठे। गौरतलब है कि नगर निगम क्षेत्र में वार्ड संख्या 17 में चुक्खुवाला क्षेत्र के कुछ हिस्सो में निवासरत हजारो की आबादी पिछले काफी समय से सीवर लाइन की समस्या से जुझ रही थी तथा उन्हे बार-बार सीवरेज टैंको की सफाई करवानी पड़ती थी क्षेत्र में संकरी गलिया होने के कारण उनकी समस्या और भी बढ जाती थी। जिस कारण लोगो को अत्यधिक समय और धन की बली देनी पड़ती थी जिसका जनहित में तत्काल संज्ञान लेते हुये विधायक ने समस्या का समाधान करवाया।
इस अवसर पर विधायक खजानदास ने कहा कि प्रदेश के युवा यशस्वी मुख्यमंन्त्री श्री पुष्कर सिंह जी धामी की समस्याओ के निदान हेतु स्पष्ट नीति है तथा प्रत्येक क्षेत्र के विकास की पिक्चर हमेशा उनके मन में बसी रहती है श्री दास ने कहा कि मुख्यमंत्री सदैव विकास कार्यो पर पैनी नजर रखते है तथा उनकी हर मुलाकात में मुख्यमंन्त्री जी द्वारा क्षेत्र की हर एक निर्माणाधीन योजनाओं उसकी गुणवत्ता एंव क्षेत्र में अन्य समस्याओं की जानकारी ली जाती हैं। मुख्यमंत्री जी की त्वरित कार्यशैली का असर है कि आज हर एक विकास कार्य समय अवधि में पूर्ण हो रहे हैं जिससे एक ओर सरकारी धन की बचत होती है वही दूसरी और जनमानस तो समय पर तमाम विकास योजनाओं का लाभ प्राप्त होता है।मुख्यमंत्री धामी की स्पष्ट एंव पारदर्शी नीति का ही फल है कि आज तमाम विकास कार्यो को समय से स्वीकृतिया प्राप्त हो रही है।
इस अवसर पर उत्तराखंड पेयजल संसाधन एंव निर्माण निगम के अधिशासी अभियन्ता श्री जीतमणी बेलवाल, निवर्तमान नामित पार्षद श्री सतीश कपूर, मण्डल अध्यक्ष भाजपा करनपुर मण्डल श्री राहुल लारा सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता एंव स्थानीय लोग उपस्थित रहे।