कैंट विधानसभा देहरादून में यमुना कॉलोनी वार्ड में एक बहुउद्देश्य शिविर लगाया गया ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के युवा नेता अमित कपूर जी सम्मिलित हुए। इस शिविर में खादी ग्रामोद्योग भारत सरकार , जिला उद्योग केन्द्र, हस्त गर्गा मंत्रालय एंव आदि विभागो ने भाग लिया । शिविर कार्यक्रम का उदघाटन करते हुए श्री अमित कपूर जी ने कहा कि पिछले कुछ समय पूर्व कैंट विधानसभा में रह रहे कुम्हारों की समस्याओं को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल के द्वारा जिलाधिकारी महोदय से मुलाकात की थी , जिसमें कॉलोनी स्थित कुमारमंडी क्षेत्र में इस तरह का शिविर आयोजन करने का आग्रह किया था तथा कुमारों के लिए पेंशन योजना, विद्युत से चलने वाली चाक आदि की मांग की गई थी, जिसे जिलाधिकारी तत्पर्ता दिखाते हुए आज इस शिविर का आयोजन किया गया ।
अमित कपूर जी ने बताया कि शिविर के माध्यम से योजना का लाभ पंजीकृत करने के बाद क्षेत्रिय निवासियों को मिलेगा । जैसे विद्युत चालित चाक , प्लंबर टूल किट, फल एवं सब्जी प्रमोशन मशीन, कागज, लीफ प्लेट निर्माण मशीन, कुम्हारों के लिए पेंशन आदि।
इस अवसर पर अंजलि नेगी (महाप्रबंधक), संजय सिंघल (पार्षद), स्वराज गोसाई, नल्ली राय, रमेश प्रसाद कंसवाल, आदित्य प्रकाश, विनय सजवान, रेखा पूर्णा एवं आदि लोग मौजूद रहे।