दून फूड रिलीफ फाउंडेशन के अध्यक्ष शिक्षाविद एवं समाजसेवी जितेंद्र कुमार डंडोना को निर्धन विद्यार्थियों की शिक्षा , प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए निशुल्क कोचिंग एवं स्टडी मैटेरियल की व्यवस्था, स्कूल एवं कॉलेजों में विषय एवं कैरियर चयन हेतु सेमिनार के आयोजन हेतु वेविल फाउंडेशन द्वारा राष्ट् सेवा पुरस्कार में 2024 से ऑनलाइन सम्मानित किया गया। श्री डंडोना ने संस्था का आभार जताते हुए कहा कि यह अवार्ड उन्हें इस क्षेत्र मेंआगे और कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करेगा। श्री डंडोना को पूर्व में भी विभिन्न संगठनों द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से देश भर से आए हुए गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।