उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी का धन्यवाद – नेशनल खिलाड़ियों को भी सरकारी नौकरी मिलेगी

उत्तराखंड के प्रसिद्ध विरेन्द्र सिंह रावत पूर्व नेशनल खिलाडी, कोच, रेफरी, राज्य आंदोलनकारी, इंटरनेशनल, नेशनल, स्टेट अवार्ड से सम्मानित, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग मे नाम अंकित, जी 20 जनभागीदारी मे बेस्ट स्पीकर के अवार्ड से सम्मानित, पूर्व विधायक प्रत्याशी का 23 साल का संघर्ष कामयाब हुवा, जिसने राज्य खेल फुटबाल और अन्य खेलों के लिए, राज्य के युवाओं के लिए हमेशा संघर्ष किया जिसके लिए उन्होंने नौकरी छोड़ी, कर्ज लिया, जमीन बेची, जेल गया, शोषण सहा, कई बार घायल हुवा लेकिन हार नहीं मानी राज्य के हर मुद्दे जल, जंगल जमीन, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, भू क़ानून, मूल निवास एवं अन्य मूल सुविधा के लिए हमेशा संघर्ष किया और राज्य हित के लिए कामयाब भी हुवे.

सरकार ने उनकी बात को हमेशा सुनी भी रावत ने उत्तराखंड के वर्तमान मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी ने रावत के खेल नीति के 32 सुझाव को स्वीकार किया और राज्य मे शीघ्र खेल नीति धरातल पर उतरने वाली है जिसमे 4 प्रतिशत खेल कोटा, नेशनल खेले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी प्रदान करना, नेशनल और इंटरनेशनल खिलाड़ियों को अन्य मुख सुविधा देना, खेल नीति लागु होने से अब खिलाडी नशे से दूर होंगे, अपना भविष्य बनायेंगे, मेहनत करेंगे राज्य का नाम रोशन करेंगे, पलायन नहीं करेंगे, आने वाले उत्तराखंड के युवाओं का उचित भविष्य बनेगा रावत ने ने बताया की वर्ष 2022 मे खेलों इंडिया के तहत खेलों मास्टर्स नेशनल गेम्स का आयोजन किया था जिसमे रावत के नेतृत्व मे कोच की भूमिका मे उत्तराखंड को 50 प्लस मे गोल्ड मैडल,40 प्लस मे ब्रोन्स मैडल जीतकर पहली बार इतिहास रचा था.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री धामी जी के द्वारा सम्मानित किया गया था रावत ने तह दिल से धन्यवाद दिया मुख्यमंत्री, खेल मंत्री, खेल विभाग का की उनके द्वारा हमारे खेल नीति के 32 सुझाव को स्वीकार किया और लागू किया, अगले वर्ष 2024 मे उत्तराखंड मे नेशनल खेल होने है उम्मीद और आशा है की नेशनल खेल के लिए भी हमसे सुझाव लिए जायेंगे जिससे की सफलता पूर्वक आयोजन किया जायेगा समस्त खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनायें दी और कहा अब आपको भविष्य मे रोजगार के सुवसर मिलेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *