देहरादून स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में उत्तराखंड सरकार, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट व नगर निगम ने मिल कर सैकड़ों करोड़ रूपए का घोटाला किया है। यह आरोप आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने अपने कैंप कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में लगाते हुए कहा कि पिछले महीने देहरादून की तत्कालीन जिलाधिकारी जो स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की सीईओ भी हैं ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के पूरे होने की घोषणा करते हुए कहा कि देहरादून स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट अब पूरा हो गया है और अब कोई भी कार्य इस परियोजना के तहत नहीं होंगे। श्री धस्माना ने कहा कि राज्य सरकार स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की सीईओ व नगर निगम के तत्कालीन मेयर जो इस परियोजना के पदेन अध्यक्ष थे देहरादून की जनता को यह बताएं कि स्मार्ट सिटी क्या और कैसे होती है उन्होने कहा कि क्या चार सड़कों की रंगाई पुताई उनमें प्रकाश व्यवस्था उनकी दीवारों पर रंगीन चित्रकारी कर देहरादून स्मार्ट हो गया
धस्माना ने कहा कि क्या स्मार्ट सिटी के सरकारी अस्पतालों को, देहरादून की ट्रैफिक व्यवस्था को, देहरादून के सरकारी स्कूलों को, देहरादून की सफाई व्यवस्था को शहर के ड्रेनेज सिस्टम,पेयजल,सीवर सिस्टम को बदहाल छोड़ कर शहर को स्मार्ट कहा जा सकता है? धस्माना ने कहा कि जिस शहर में और वो भी राजधानी में सरकारी मेडिकल कालेज के अस्पताल के शौचालय में नवजात शिशु टॉयलेट पॉट में मृत फंसा हुआ मिले , जिस शहर की साठ फीसदी ट्रैफिक लाइट्स चलती ही ना हों, जिस शहर के रेलवे स्टेशन और आई एस बी टी में यात्रियों और सैलानियों को उतरते ही सड़क में गड्ढे और गंदगी मिले क्या वह शहर स्मार्ट कहलाने योग्य है?
धस्माना ने कहा कि स्मार्ट सिटी के नाम पर देहरादून की जनता के साथ जो छल कपट व भ्रष्टाचार उत्तराखंड की भाजपा सरकार , स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट व नगर निगम ने किया है उसकी पोल खोलने का संकल्प ले कर अभियान शुरू किया है और गड्ढों में सड़क और सड़कों में गड्ढे अभियान के साथ साथ अब देहरादून के सरकारी अस्पतालों , स्कूलों,ट्रैफिक व्यवस्था,जल भराव ,सीवर पानी सफाई बिजली व्यवस्थाओं की पोल खोलने का अभियान चलाया जाएगा। श्री धस्माना ने कहा कि उनके अभियान को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है और बड़ी संख्या में लोग फेस बुक लाइव से जुड़ कर अभियान को समर्थन दे रहे हैं। श्री धस्माना ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस के एक जिम्मेदार पदाधिकारी , राज्य के एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते वे इस अभियान को चला रहे हैं और इस मुद्दे पर सभी जिम्मेदार लोगों के भ्रष्टाचार को उजागर करते रहेंगे।