स्वतंत्रता सेनानियों के बताए मार्ग पर चलकर देश को विश्वगुरु बनाना होगा : लीला शर्मा

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंगलवार को ग्राम पंचायत गल्जवाडी में ग्राम प्रधान लीला शर्मा ने दो प्राइमरी स्कूल और पंचायती घर में ध्वजारोहण कर मेधावी बच्चों एवं खिलाड़ियों को सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर सोभना शर्मा, अंजना थापा, अंजली और राष्ट्रीय बॉक्सिंग विजेता नमन ठकुरी शामिल हैं।

ग्राम प्रधान लीला शर्मा ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के असंख्य बलिदान के बाद हमें आजादी मिली है आज हमें उनके सपनों को साकार करने के लिए उनके बताए हुए मार्ग पर चलना होगा यही स्वतंत्रता सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और सच्चाई के रास्ते पर चलते हुए देश को विश्व गुरु बनाना होगा जिसमें देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी बहुत बेहतर कार्य कर रहे हैं।

ध्वजारोहण समारोह में ग्राम पंचायत सदस्य राजू थापा, दीपा, कोकिला, बीडीसी मेंबर ज्योति, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मीना भूषाल, पूनम अधिकारी, हरिकलां, गंगा , परिणीता, रीता, श्यामा ठाकुरी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *