जैन धर्म के पावन पर्व दसलक्षण पर्व के समापन के अवसर पर 10 निर्जल उपवास के पश्चात भव्य पारणा हुआ

जैन धर्म के पावन पर्व दसलक्षण पर्व के समापन के अवसर पर श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर एव जैन भवन गांधी रोड में विराजमान परम पूज्य श्रमणोपाध्याय 108 श्री विकसंत सागर जी महाराज के निरंतर 10 निर्जल उपवास के पश्चात 60 गांधी रोड पर भव्य पारणा हुआ। पूज्य श्री दसलक्षण पर्व के प्रारम्भ से ही निर्जल उपवास कर साधना कर रहे है आज भक्तो द्वारा पूज्य श्री का भव्य पारणा आयोजित किया गया। पूज्य महाराज श्री ने अपने प्रवचन में कहा कि त्याग सदैव हमको उत्कृष्ट साधना की ओर ले जाता है। पारणा कार्यक्रम ब.ब्र. देशना दीदी के निर्देशन में किया गया।

उत्सव समिति संयोजक द्वारा बताया गया कि जैन समाज देहरादून द्वारा सामूहिक क्षमा वाणी कार्यक्रम रविवार 22-09-24 को शाम 4.00 बजे जैन भवन गांधी रोड पर आयोजित होगा। संध्याकालीन कार्यक्रमों की श्रृंखला में मुनि श्री विकसंत सागर जी के और बा ब्र देशना दीदी के सानिध्य में आज महा आरती, हिंदी में प्रतिक्रमण एवं प्रवचन हुए जिसमें महिलाओं ने पीली साड़ी एवं पुरुषों ने सफेद वस्त्र धारण किए इस शुभ अवसर पर जैन भवन के मंत्री संदीप जैन, साधू सेवा समिति के संयोजक अशोक जैन, उत्सव समिति संयोजक अमित जैन अजित जैन अंतिम जैन मुकेश जैन सनत जैन अंकित जैन राहुल जैन जिनेन्द्र जैन मनोज जैन सुमन जैन अंजलि जैन मोनिका जैन सुदेश जैन, अरुणा जैन आदि बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *