गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष सरदार गुरबखश सिंह जी राजन के द्वारा गुलजार सिंह जी को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए अपनी शुभकामनाएं दी।

गुरुद्वारा श्री गुरू सिंह सभा के तत्वदान में एक विशेष समागम का आयोजन सरदार गुलजार सिंह के परिवार की तरफ से किया गया जिसमें पूरे परिवार के द्वारा गुरु महाराज जी ओट लेते हुए श्री अखंड पाठ साहिब जी के भोग डाले गए। जो कि गुलजार सिंह के परिवार के द्वारा उनके 62वे जन्मदिन के उपलक्ष में आरंभ करवाए थे सारी संगतों के द्वारा विशेष समागम में हिस्सा लिया गया ॥ हजूरी रागी भाई चरणजीत सिंह के द्वारा ‘पूता माता की आसीस निमख न बिसरउ तुम कउ हरि हरि सदा भजहु जगदीस’ का शब्द गायन किया गया है ज्ञानी शमशेर सिंह जी के द्वारा गुरु चरणों में सरबत के भले की अरदास करते हुए सरदार गुलजार सिंह जी की दीर्घायु व गुरु घर की सेवा की कामना करते हुए अरदास की गई ॥

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष सरदार गुरबखश सिंह जी राजन के द्वारा गुलजार सिंह जी को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए अपनी शुभकामनाएं दी। मंच का संचालन करते हुए सरदार दविंदर सिंह की भसीन ने बताया कि सरदार गुलज़ार सिंह जी का परिवार लगभग पिछले 50 वर्षों से गुरुद्वारा सिंह सभा की सेवा निरंतर करता चला आ रहा है गुरु महाराज कृपा करें इसी तरह परिवार को गुरु घर के साथ जोड़कर रखें सरदार गुलजार सिंह जी जो कि गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के महासचिव के पद पर लगभग पिछले 6 सालों से सेवा निभा रहे हैं व सिख सेवक जत्था के अध्यक्ष के तौर पर लगभग 20 सालों से सेवा निभा रहे हैं इसके अतिरिक्त कई सामाजिक संस्थाओं के विभिन्न पदों पर रहते हुए समाज के सभी वर्गों व संगतो की सेवा में निरंतर यत्नशील है विशेष तौर पर श्री नीरज कोहली जी समाजसेवी इस अवसर पर पहुंचे और गुरु महाराज जी का आशीर्वाद लेकर गुलजार सिंह को जन्मदिन की बधाई दी।

सिनियर मीत प्रधान जगमिंदर सिंह जी छाबड़ा को सिरोपा भेंट किया गया वह सारी सगतो की तरफ व गुरुद्वारा की प्रबंधक कमेटी की तरफ से गुलजार सिंह जी को गुरु महाराज जी के आशीर्वाद स्वरूप सामूहिक सिरोपा भेट किया गया कार्यक्रम के पश्चात परिवार की तरफ़ से गुरु का लंगर अटूट वार्ताया गया॥ कार्यक्रम के पश्चात संगत ने गुरू का लंगर ग्रहण किया॥

इस अवसर पर सरदार गुरबख्श सिंह जी राजन अध्यक्ष, सरदार जगमिंदर सिंह छाबड़ा वरिष्ठ उपाध्यक्ष ,सरदार चरणजीत सिंह उपाध्याय,सरदार मंजीत सिंह, सरदार सतनाम सिंह, सरदार गुरप्रीत सिंह जोली,सरदार सुरजीत सिंह,सरदार राजिंदर सिंह राजा, नीरज कोली,सरदार अरविन्दर सिंह जी,विजयपाल सिंह,सरदार इंद्रजीत सिंह जी आदि उपस्थित रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *