प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिन के अवसर पर सेंटर्स _clement town residents Welfare Society ने देहरादून के प्रसिद्ध पर्यटक क्षेत्र माल देवता मे बहने वाली सोंग नदी में बढ़ते प्लास्टिक कूड़े को कम करने के लिए स्वच्छता अभियान चलाया और लगभग 180 किलो प्लास्टिक कूड़ा इकट्ठा करके कूडे के प्लांट में दिया इस अवसर पर समिति के सचिव महेश पांडे ne कहा कि सभी देहरादून वासियों को संकल्प लेना चाहिए कि सोंग नदी में जाने पर वहां कुड़ा इकट्ठा ना करें. आने वाले दिनों में इस नदी में सबसे बड़ा डैम बनने जा रहा है जिससे पूरे देहरादून शहर को पीने का पानी मिलेगा वर्ना आने वाले समय में देहरादून में पीने का पानी का संकट पैदा हो जाएगा इस अवसर पर समिति के सचिव महेश पांडे, कैप्टन आर पी भट्ट, पुष्कर सामंत, नवीन तिवारी पी पी सिंह, देवदत्त शर्मा, धर्मवीर, कुशल सिंह, ओंकार, हर्ष कुमार भट्ट, राजेन्द्र नेगी,कैप्टन त्रिलोकी, डॉ राजेश मोहन, मनोज बिष्ट