विरागमय वर्षा योग 2024 पूज्य उपाध्याय मुनि श्री विकसंत सागर जी महाराज के पावन सानिध्य में और मंगल आशीर्वाद

विरागमय वर्षा योग 2024 देहरादून में पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व के अवसर पर पूज्य उपाध्याय मुनि श्री विकसंत सागर जी महाराज के पावन सानिध्य में और मंगल आशीर्वाद से चल रहा है शहर के सभी मंदिरों में सभी भक्तगण बड़ी संख्या में व्रत उपवास पूजा पाठ करके श्री जी की पूजा अर्चना कर रहे हैं जिसमें छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल है

आज दसलक्षण पर्व के सातवें दिन उत्तम तप पर अपने मुखारविंद से मुनि श्री विकसंत सागर जी ने श्रद्धालुओं को बताया कि केवल शरीर को तपाना तप नहीं अपितु इच्छा का निरोध करना तप है। जिस प्रकार से राग-द्वेष-मोह रूप मैल भिन्न हो जाए तथा शुद्ध ज्ञान-दर्शनमय आत्मा भिन्न हो जाए, वह तप है। कर्मों का संवर तथा निर्जरा करने का प्रधान कारण तप है ।

तप ही आत्मा को कर्म मल रहित करता है। तप के प्रभाव से यहाँ ही अनेक ऋद्धियाँ प्रकट हो जाती हैं, तप का अचिन्त्य प्रभाव है। तप बिना काम को, निद्रा को कौन मारे ? तप बिना इच्छाओं को कौन मारे? इंद्रियों के विषयों को मारने में तप ही समर्थ है। तप की साधना करनेवाला परिषह-उपसर्ग आदि आने पर भी रत्नत्रय धर्म से च्युत नहीं होता है। अतः तपधर्म को धारण करना ही उचित है। तप किये बिना संसार से छुटकारा नहीं होता है। चक्रवर्ती भी राज्य को छोड़कर तप धारण करके तीन लोक में वन्दन योग्य पूज्य हो जाते हैं। अतः तीन लोक में तप समान महान अन्य कुछ भी नहीं है। नित्य प्रतिदिन की तरह संध्याकालीन आरती मे सभी ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और श्रीजी की भक्ति की।

संध्याकालीन बेला मे सौरभ सागर सेवा समिति द्वारा विशाल भजन संध्या का आयोजन जैन धर्मशाला मे किया गया जिसमे विख्यात भजन गायक मयूर जैन इंदौर एवं आस्था जैन टीकमगढ़ द्वारा भजन प्रस्तुत किये गये। भजनों पर भक्तो ने खूब आंनद उठाया। सारा माहौल भक्ति में हो गया और भक्तों ने बहुत ही श्रद्धा के साथ इसका आनंद लिया…

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जैन भवन मंत्री संदीप जैन ने बताया कि रविवार को 2 बजे मिठठन लाल सुरेश चंद्र जैन वाद विवाद प्रतियोगिता श्री वर्णि जैन विद्यालय प्रांगण में होगी और रात्रि 8:00 बजे मैना सुंदरी नाटिका (श्री आदिनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर माजरा) के तत्वाधान में प्रिंस चौक जैन धर्मशाला में होगा

इस अवसर पर मीडिया संयोजक मधु सचिन जैन कार्यक्रम मे सौरभ सागर सेवा समिति के अध्यक्ष सचिन जैन, अमित जैन, आशीष जैन, अर्जुन जैन, अभिषेक जैन, सुधीर जैन, सार्थक जैन, निधि जैन, पूर्णिमा जैन, दीपा जैन, पल्लवी जैन, तन्वी जैन, पूनम जैन, रुचि जैन, पारुल जैन, जुली जैन, सुनैना जैन, उत्सव समिति संयोजक संदीप जैन, अमित जैन, अजित जैन सचिन जैन नरेश चंद जैन, राजीव जैन, अनिल जैन, जिनेन्द्र कुमार जैन, अंकुर जैन,समाज के अन्य आदि लोग उपस्तिथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *