डीएवी छात्रसंघ अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल के नेतृत्व में एन०एस०यू०आई कार्यकर्ताओं के साथ डीएवी प्राचार्य को ज्ञापन दिया गया जिसमे मुख्य माँग थी कि सी०यू०ई०टी के माध्यम से जिस-जिस बच्चे ने भी आवेदन किया और किसी वजह से वह एडमिशन लेने से वंचित रह गया उन्हें एक आख़िरी मौक़ा(2 दिन का समय) प्रदान किया जाए।अंत में प्राचार्य महोदय ने आश्वाशन दिया की इस प्रकरण पर गहन चिंतन किया जाएगा और संभवतः इसका सकारात्मक परिणाम मिलेगा।