आज 8 सितंबर को यूनेस्को क्लब दून वैली सेंट्रल भारत विकास परिषद और उत्तराखण्ड वन विभाग द्वारा रिंग रोड पर वृक्षारोपण किया गया इसमें लगभग 60 पेड सड़क किनारे लगाए गये राजीव सच्चर ने बताया की मुख्य अतिथि श्री विश्वास डावर राज्यमंत्री उपस्थित रहे देहरादून के कुछ समाजसेवी का सम्मान किया गया जिनमे मुख्यत श्री आशीष गर्ग,श्री राजीव भरतरी, प्रोफेसर आशा कपूर,डॉ आलोकl नियोगी ,साधना जयराज ,ममता नागर,रोशन राणा ,गणेश कांडवाल,राकेश नेगी ,सिटीजेन फोर ग्रीन दून, प्रिया गुलाटी का सम्मान किया गया यूनेस्को क्लब के अध्यक्ष डॉ सत्येंद्र गोयल ने कहा कि हम सभी की जिम्मेदारी है की ज्यादा से ज्यादा पेड लगायें और पर्यावरण को स्वच्छ रखें कार्यक्रम मैं राजीव जैन ,प्रदीप अग्रवाल, एस के अग्रवाल, अविनाश आनंद ,दलजीत मक्कर मुकेश गुजराल,राजीव अरोरा, सी म अरोरा,अविनाश मंचनदl, ,राजीव बंसल ,पी स कोचर, मनमोहन रायजादा,विजय कथयूरिया , संजय वादवा , सतीश पंवार, गोपाल गर्ग,राजगीता शर्मा,और यूनेस्को क्लब से महिलाओं कि भी उपस्थिति रही