उत्तराखंड नर्सिंग सर्विसेज एसोसिएशन के जिला कार्यकारिणी चम्पावत का द्विवार्षिक अधिवेशन जिला अस्पताल चम्पावत के सभागार कक्ष में संपन्न हुआ।
यह कार्यक्रम प्रांतीय कार्यकारिणी के दिशा निर्देश में प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती भारती जुयाल, प्रदेश महामंत्री श्रीमती एलवीना मैथ्यू प्रदेश प्रभारी श्री गिरीश उनियाल, कुमाऊ मण्डल अध्यक्ष श्रीमती जयंती रावत, उपनिदेश नर्सिंग श्रीमती मंजू कैडा की उपस्तिथि में संपन्न हुआ।
जिला कार्यकारिणी चम्पावत में सर्वसम्मति से अध्यक्ष – श्रीमती सीमा खान जी,सचिव – श्री हरीश आर्या जी,कोषाध्यक्ष – श्रीमती सीमा सिंह जी,उपाध्यक्ष -श्री राजेश गोस्वामी जी, संगठन मंत्री प्रथम -श्री हिमांशु कोहली जी,द्वितीय-श्री संजय दत्ताल,सलाहकार – श्रीमती शशिप्रभा राय जी,मीडिया प्रभारी -श्रीमती संगीता बोहरा जी, सलाहकार -श्रीमती रंजना चंद जी को चुना गया।
सभी पदाधिकारियों को संघ के गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी।