लालचन्द शर्मा ने देहरादून नगर निगम चुनावों के दृष्टिगत किये गये परिसीमन पर आपत्ति दर्ज की

देहरादून महानगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने देहरादून नगर निगम चुनावों के दृष्टिगत किये गये परिसीमन पर आपत्ति दर्ज करते हुए कहा कि देहरादून नगर निगम चुनाव के लिए देहरादून महानगर के सभी 100वार्डों के परिसीमन को शासन द्वारा स्वीकृति दे दी गई है, लेकिन परिसीमन की कमियां दूर नहीं हुई है। निर्वाचन विभाग द्वारा किये गये परिसीमन से ऐसा प्रतीत होता है कि वार्डों का परिसीमन मनमाने ढंग से एवं सत्ताधारी भाजपा नेताओं के दबाव में किया गया है तथा परिसीमन में जनसंख्या के आधार पर आरक्षण के मानकों की पूरी तरह से अनदेखी की गई है। कांग्रेस पार्टी नगर निगम चुनाव के लिए किये गये परिसीमन पर आपत्ति दर्ज करते हुए नये सिरे से परिसीमन की मांग करती है।

लालचन्द शर्मा ने यह भी कहा कि प्रत्येक वार्ड के लिए लगभग 8 हजार जनसंख्या का मानक रखा गया है परन्तु कई वार्डों में जनसंख्या 10 हजार से अधिक है। उन्होंने यह भी कहा कि परिसीमन का मनमाने तरीके का पता इससे भी साफ जाहिर होता है कि टर्नर रोड वार्ड और उसके बगल के वार्ड में कुछ मोहल्लों को दोनों वार्डों में रखा गया है। इसी प्रकार मुस्लिम कॉलोनी और लक्खीबाग वार्ड के परिसीमन में कई प्रकार की कमियां हैं। कांग्रेस से चुने गये निवर्तमान पार्षदों के वार्डों में भी आबादी का संतुलन ठीक नहीं रखा गया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि नगर निगम चुनावों के लिए सत्ताधारी दल भाजपा के दबाव में अधिकारियों द्वारा गलत तरीके से वार्डों का भूगोल बदला गया है। कांग्रेस पार्टी निर्वाचन विभाग द्वारा किये गये परिसीमन पर घोर आपत्ति दर्ज करती है तथा वार्डों का परिसीमन नये सिरे से कराये जाने की मांग करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *