देवभूमि में बढते दुष्कर्म के मामलों व भाजपा नेताओं की संलिप्ता पर कंाग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने भाजपा को आढे हाथों लिया उन्होनें कहा कि प्रदेश तथा देश में हो रहे बलात्कारों से यह साफ जाहिर होता है कि भाजपा का बेटी बचाओं बेटी पढाओं का झूठा नारा हैं, यह सीर्फ लोगों को गुमराह करने मात्र हैं, आये दिन नाबालिकों से बलात्कार खबरें सुनकर दिल दहल जाता हैं, वहीं भाजपा के लोग ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, भाजपा के लोगो को शर्म आनी चाहिए, परन्तु भाजपा लोग ऐसी निंदनीय घटना पर कार्यवाही करने के बजाए मौन साधे हुए हैं।
लालचन्द शर्मा
पूर्व महानगर अध्यक्ष
देहरादून।