उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा विधायक व पूर्व मेयर विनोद चमोली को सम्मानित किया गया

26-अगस्त को उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा 10% क्षैतिज आरक्षण एक्ट के मूर्त रूप में आने बाद सायं 03-बजे वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी व सम्मानित विधायक व पूर्व मेयर श्री विनोद चमोली जी आभार प्रकट कर पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।

प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी व सुलोचना भट्ट ने कहा कि विनोद चमोली ने हमेशा राज्य आंदोलनकारियों के कल्याण हेतु प्रतिबद्ध रहें वह पालिका चेयरमैन व मेयर कार्यकाल से लेकर आज भी आंदोलनकारियों के प्रति हमेशा समर्पित रहते हैं। प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती ने कहा कि विनोद चमोली द्वारा ही शहीद स्मारक पर मूर्तियों वाला भवन के साथ ही दूसरी मंजिल पर पुस्तकालय का निर्माण भी करवाया गय़ा।

आज स्वागत व आभार देने वालों में मुख्यतः जगमोहन सिंह नेगी , सुलोचना भट्ट , राधा तिवारी , प्रदीप कुकरेती , गौरव खंडूड़ी , मोहन खत्री , चन्द्रकिरण राणा , धर्मपाल सिंह रावत , राजकुमार कक्कड़ , सतेन्द्र नौगांई , राकेश सेमवाल , राजेश पान्थरी , बलबीर सिंह नेगी , रामचन्द्र गौड़ , दिनेश सती के साथ प्रभात मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *