साई मन्दिर, 189 राजपुर रोड dehradun में भगवान् श्री कृष्ण जी का जनमोत्सव (जन्माष्टमी) बड़े ही धूमधाम से मनाया गया! इस खुशी के मौके पर पुरे मन्दिर को लड़ियों से सजाया गया और पुरा दिन भगतजनो की चहल पहल रही और भगतजनो ने सुबह से रात भगवान् श्री कृष्ण जी का झुला , झुला कर आनंद लिया! शाम को 06:00 बजे से लेकर रात 11:00 बजे तक विभिन्न प्रकार की लाइव झांकियां निकाली गयी जिसमें कि भगवान् श्री कृष्ण और सुदामा, वासुदेव एवम राधा और कृष्ण की झांकियां मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही! सुबह से लेकर रात तक भजन कीर्तन चलता रहा और प्रसाद के रूप में फल बांटे गए!