एक तरफ जहां पूरे देश में बीजेपी के खिलाफ I.N.D.I.A गठबंधन पूरे देश में घूम घूम कर बीजेपी सरकार को केंद्र में 2024 में ना आने को लेकर एकजुट दिखाई दे रहा है. वहीं एक बड़ा सवाल इस गठबंधन पर खड़ा हो गया है क्योंकि यहां कांग्रेस ने इस गठबंधन में सहयोगी आम आदमी पार्टी के नेता को बागेश्वर उपचुनाव से पहले अपनी पार्टी में शामिल कर लिया है.
उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है और इस सीट पर रोज कुछ ना कुछ दिलचस्प होता जा रहा है. पहले बीजेपी ने कांग्रेस के 2022 विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी रंजीत दास को पार्टी में शामिल किया. अब कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत कुमार को पार्टी में शामिल कर लिया है. बसंत कुमार को 2022 विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने इसी सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था. अब उत्तराखंड बीजेपी के नेता I.N.D.I.A गठबंधन पर ही सवाल खड़े कर रहे हैं और कह रहे हैं ये सिर्फ उत्तराखंड में ही नही बल्कि पूरे देश में आपको देखने को मिलेगा. धीरे धीरे इस गठबंधन के सभी डॉट खत्म हो जाएंगे.
बागेश्वर उपचुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले रंजीत दास को बीजेपी इस उपचुनाव में अपना उम्मीदवार बना सकती है. बागेश्वर विधानसभा चुनाव के दौरान रंजीत दास अपने निकटतम प्रतिद्वंदी चंदन रामदास से 12 हजार वोटों से हारे थे. बागेश्वर सीट कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास के निधन के बाद खाली हुई थी. अब बागेश्वर सीट पर होने वाले उपचुनाव में 17 अगस्त तक नॉमिनेशन होना है और 5 सितंबर को वोटिंग और 8 सितंबर को नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे.