इंडियन पब्लिक स्कूल राजावाला देहरादून द्वारा आयोजित 6th एस पी सिन्हा मेमोरियल अंडर 19 इंटर स्कूल फुटबाल चैंपियनशिप
महत्वपूर्ण सहयोग देहरादून फुटबाल एकेडमी एवं उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन के टेक्निकल एडवाइजर / मैच कमिश्ननर डॉ विरेन्द्र सिंह रावत, रेफरी विमल रावत, मनोज नेगी, हर्षित चौहान, हिमांशु प्रजापति, वरुण के द्वारा मैच का संचालन किया गया स्कूल के हेड ऑफ़ स्पोर्ट्स अरुण गुसाई ने बताया की पहला नौकआउट मैच खेला गया दून ग्रामर स्कूल का तुलास इंटरनेशनल स्कूल से जिसमें दून ग्रामर स्कूल के आर्यन लामा ने 41 मिनट मे गोल मारकर 1-0 से विजय बनाया. दूसरा मैच हुवा इंडियन पब्लिक स्कूल का मुकाबला दून इंटरनेशनल स्कूल के बीच हुवा जिसमें इंडियन स्कूल पेनल्टी मे 4-3 से विजय हुई इंडियन स्कूल से गोल मारा आदर्श, संजीत, दकस, पंचम और दून इंटरनेशनल स्कूल की तरफ से डेविड, अक्षत, सांनमिध्या ने गोल मारा