आज देहरादून जनपद के अधिवक्ताओं के एक समूह ने सीनियर अधिवक्ता श्री सुदेश उनियाल के नेत्तृत्व में बार एसोसिएशन के सचिव राजबीर सिंह से मिला और उन्हें प्रतिवेदन दिया कि इस बात का सर्कुलर जारी किया जाए कि विगत दिनों ISBT में हुए नाबालिग बालिका के साथ हुए गैंगरेप के आरोपियों की पैरवी कोई भी अधिवक्ता देहरादून की अदालत में न करे। जिस पर सचिव ने विचार करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में श्री सुदेश उनियाल के अलावा सतीश पाल, देवेंद्र नेगी, नवनीत पांडे, पीयूष शर्मा, प्रमोद राणा, नवीन नौटियाल, पंकज नेगी, संजीव राणा, गीता उनियाल व अदिति असवाल जैसे कई अधिवक्ता उपस्थित थे.