उत्सव में अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें ममता मित्तल, कल्पना सैनी, तनुजा सिंह, सुमन तिवारी, शैलजा,पूनम चौहान, पूनम नैथानी आदि सभी बहनों ने कार्यक्रम को उल्लास से भर दिया। इस अवसर पर अनेक खेलों के साथ वेशभूषा , श्रृंगार आदि के आधार पर श्रावण क्वीन का चयन हुआ जिसमें श्रावण प्रिंसेज़….. श्रावण क्वीन भावना और सुपर श्रावण क्वीन डॉ ज्योति ने विजय मुकुट धारण किया। निर्णायक की भूमिका में प्रसिद्ध भजन गायिका डॉ ऋतु आनंद तथा मिसेज़ उत्तराखंड और ब्रांड एंबेसडर …. श्रीमती रूपिका वशिष्ठ की उपस्थिति से नव-विहान कृतज्ञ हुआ।
बेस्ट डांस का प्रथम और द्वितीय पुरस्कार क्रमशः तनुजा और कल्पना को मिला। समय निष्ठा पुरस्कार सुमन तिवारी ने जीता। रेणुका, लक्ष्मी गुरुंग आरती आदि ने खेलों में विजेता रहे। श्रावण उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुबई से उत्तराखंड आईं प्रसिद्ध समाज सेविका डॉ गीता की सौभाग्यपूर्ण उपस्थिति थी। कार्यक्रम में हमारे निर्णायक मंडल ने भी अपनी प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। अन्य अतिथियों में वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र मोदी विचार मंच महिला शाखा उत्तराखंड श्रीमती गीता श्रीवास्तव और जिला अध्यक्ष श्रीमती मोहिनी वर्मा श्रीमती पूनम चौहान उपस्थित रहीं। नव-विहान की उत्तराखंड संयोजिका श्रीमती कल्पना और मार्गदर्शक श्रीमती अंजलि वर्मा जी ने सभी अतिथियों के स्वागत किया । अंत में अध्यक्ष डॉ ज्योति श्रीवास्तवा ने सबको धन्यवाद ज्ञापित किया।