देहरादून. आज देहरादून के दिल घंटाघर में m. D. D. A के काम्प्लेक्स में फोटो गर्फ़र्स के कैमरों की रिपेरिंग कैंप आयोजित किया गया वीरेंदर सिंह रावत अध्यक्ष ने जानकारी देतें कहाँ की राष्ट्र हित व जनहित को सदैव सर्वोपरि रख कर देहरादून फोटो गर्फ़र्स एसो सियान फोटो गर्फ़र्स की आवाज को बुलंद करते हुए उनके जनकल्याण के कार्यों में लग कर कार्य कर रही है और राज्य व केंद्र सरकार के माध्यम से भी योजनाओं का लाभ फोटो गर्फ़र्स को भी मिलना चाहिए चाहें जन श्री बीमा हो या अन्य बीमा सरकार को फोटो गर्फ़र्स के लिये भी योजनाएं बनानी चाहिए निश्चित ही फोटो गर्फ़र्स एसो सियान का इक प्रतिनिधि मण्डल माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड श्री पुष्कर सिंह धामी से फोटो ग्रार्फर्स के लिये भी सरकारी योजनाएं लागू की जाये और फोटो गर्फ़र्स को इसका लाभ मिले इसकी माँग उनके समुख रखे गा इस अवसर पर दिल बाग़ सिंह उपाध्यक्ष, जोगेश खन्ना,परमीत सिंह खुराना,शिशुपाल रावत,नितेश अगरवाल,विकास कपूर,राकेश डोभाल, अनिल प्रजापति, मनोज धीमान, राकेश शर्मा व अन्य फोटो गर्फ़र्स मौजूद थे