क्लेमेंटटाउन जालीगांव में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहीद रोहित गुरुंग जी के परिवार को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया

क्लेमेंटटाउन जालीगांव में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहीद रोहित गुरुंग जी के परिवार को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया।‌ ऑल इंडियन कांग्रेस संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पीयूष गौड ने बताया कि 23 जुलाई 2010 जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हुए रोहित गुरुग जी के परिवार में माता-पिता तथा उनकी पत्नी को शाल तथा गुलदस्ता देकर सम्मानित किया,देश के लिए मर मिटने वाले ऐसे जांबाज सैनिकों को हम सभी शत-शत नमन करते है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पीयूष गौड ने कहा कि शासन एवं प्रशासन द्वारा रोहित गुरुंग शहीद द्वार का रखरखाव (जो कांग्रेस के शासनकाल में एमडीडीए द्वारा निर्मित किया गया था) नहीं किया जा रहा है,ना उसकी मरम्मत व पुताई हो पा रही है। उन्होंने यह भी मांग करी है कि जल्द से जल्द द्वार का जीर्णोद्धार किया जाए। इस अवसर पर शहिद रोहित गुरुग के पिता प्रेम बहादुर गुरुग, माता रीता गुरुग, पत्नी सुमन गुरुग, पुत्री सारथिका गोपाल गुरुग सरिता गुरुग, नीवर्तमान पार्षद मोहन गुरुग,, सुचिता गुरुग, डी एस छेत्री, मन बहादुर राणा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *