सहस्त्रधारा रोड स्थित पेरिस विहार में चल रहे जमीनी विवाद को लेकर आज गुत्थी सुलझ गई

सहस्त्रधारा रोड स्थित पेरिस विहार में चल रहे जमीनी विवाद को लेकर आज गुत्थी सुलझ गई है। जिसमें समाजसेवी सोनिया आनंद रावत का महत्वपूर्ण योगदान देखने को मिला है। बताते चले कि पेरिस विहार में भाजपा पार्षद पति तिनका एवम जनप्रतिनिधियों द्वारा भूमि को कब्जाने का प्रयास किया जा रहा था और वहां पर कार्यालय बनाने की कोशिश की जा रही थी।

जब यह बात सोनिया आनंद रावत को पता चली तो उन्होंने प्रशासन की टीम वा पटवारी को मौके पर बुलाकर जमीन की जांच वा पैमाइश कराई इसके बाद पता चला कि यह जमीन किसी जगदीश नामक व्यक्ति की है। सोनिया आनंद रावत लंबे समय से इस जमीन को लेकर लड़ाई लड़ रही थी और आज उन्होंने इस लड़ाई में जीत हासिल करते हुए असली भू_स्वामी को उसकी जमीन सुपूर्द करा दी। जिसके बाद उक्त भू_ स्वामी ने सोनिया आनंद रावत का तहे दिल से धन्यवाद किया.. वहीं सोनिया आनंद रावत ने भी इस लड़ाई में हुई अपनी जीत को लेकर प्रशासन की टीम समेत मीडिया का भी आभार व्यक्त कियाl इस मौके पर सुन्दर सिंह रावत, प्रीतम सिंह नेगी, पुष्पा बहुगुणा, रेखा शर्मा, नीलम लखेड़ा,खुसाल बोहरा, आशा शर्मा, प्रदीप , आदि मौजूद रहे .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *