ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही,भुगत रहा स्कूल वैन चालक–सचिन गुप्ता

भाजपा वरिष्ट नेता व प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखण्ड स्कूल वैन ऐसों•(रजि○) श्री सचिन गुप्ता ने CPU द्वारा फर्जी चालान काटने को लेकर देहरादून SP traffic देहरादून श्री मुकेश ठाकुर से मुलाकात की व फर्जी चालान की शिकायत कर, उचित कार्यवाई की मांग की श्री सचिन गुप्ता ने SP यातायात को बताया कि 29/3/2024 को CPU द्वारा ड्रोन से विक्रम संख्या Uk07 TA 8259 का चालान किया व बिना वेरीफिकेशन के उस चालान पर न• UK07 TA 8269 अंकित कर दिया(जो कि स्कूल वैन है) I स्कूल वैन चालक को जब पता चला कि जो चालान उसको प्राप्त हुआ है वो उसकी वैन का नहीं है ब्लकि एक विक्रम का है,इसकी शिकायत कहीं बार ट्रैफिक पुलिस कार्यालय में की गई परंतु कोई समाधान नहीं निकाला गया

सचिन गुप्ता ने कहा की फर्जी चालान कटने के कारण पीड़ित वैन चालक का परमिट expire भी हो गया, लेकिन फर्जी चालान के कारण RTO से परमिट रिव्यू नहीं हो पाया जिस कारण एक और 5000 हजार रुपये का चालान RTO विभाग द्वारा करदिया गया I स्कूल वैन चालक बहुत मुश्किल से वैन चलाकर अपना परिवार पालने का काम करते है ऐसे में यदि ट्रैफिक पुलिस लापरवाही से गलत चालान काटेंगे और पीड़ित की समस्या का समाधान भी नहीं किया जाएगा तो ऐसे में पीड़ित पक्ष का मानसिक व अर्थिक उत्पीड़न करने जैसा होगा I शिकायत करने पर पता चला कि यातायात विभाग कार्यालय में ऐसी कहीं शिकायत पत्र प्राप्त हुए है,परंतु किसी की शिकायत का कोई निवारण अबतक नहीं हुआ है

सचिन गुप्ता ने SP trafic से मांग की है की इस तरह से काटे जा रहे फर्जी चालनौ पर गंभीरता से रोक लगायी जाये,लापरवाह अधिकारीयों से आम जन को चालान के माध्यम से परेशान करने पर स्पस्टिकरण मांगा जाये व भविष्य में चालान करते समय अधिकारी उचित जांच कर ही चालान को कोर्ट भेजे I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *