निर्वित मान पार्षद देवेन्द्र पाल सिंह मोंटी के द्वारा गोबिंद नगर रेस कोर्स स्थित दून वैल स्कूल पर हरेला मुहिम के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जामुन अमरूद ,सहित अनेक प्रजातियों के फल वृक्ष एवं छाया वृक्षों का रोपण किया गया।
इस अवसर पर नगर निगम के निवर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा, पूर्व पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष अशोक वर्मा , गोविंद नगर गुरुद्वारा अध्यक्ष बलबीर सिंह साहनी, स्कूल प्रबंधक जगमीत सिंह, रेस कोर्स वेलफेयर सोसाइटी के उपाध्यक्ष विशाल साहनी, खुशबीर कोहली, मुकेश रतूडी, बद्रीश छाबड़ा रितु मित्रा, सतीश बलोदी , अभिषेक नौडियाल ,हिमांशु भंडारी, अमरदीप सिंह आनंद, मोहन खत्री, रेस कोर्स अपार्टमेंट अध्यक्ष संजीत मैडसन ,अंबिका गैरोला अमरजीत सिंह , स्कूल स्टाफ संहित अनेक गणमानय लोग इस अवसर पर उपस्थित थे। सभी ने पेड़ लगाने के साथ ही उन्हें जीवित रखने की भी अपील एक दूसरे से की और इस कार्यक्रम को निरंतर चलाने का प्रण लिया। निवर्तमान पार्षद वार्ड नंबर 20 गोबिंद नगर रेस कोर्स । मोन्टी कोहली।सचिव संयुक्त नागरिक संगठन देहरादून