भाजपा के दिल में यात्रा के प्रभाव से दहशत प्रदेश अध्यक्ष के संकल्प के साथ पूरी पार्टी का समर्थन- सूर्यकांत धस्माना

श्री केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा का आगामी केदारनाथ विधानसभा सीट पर होने वाले उप चुनाव से कोई भी लेना देना नहीं है , यह यात्रा पूरी तरह से श्री केदारनाथ धाम समेत उत्तराखंड के पवित्र धामों की प्रतिष्ठा के साथ भाजपा सरकार व उनके समर्थकों द्वारा किए जा रहे खिलवाड़ से रक्षा करने के उद्देश्य से व उत्तराखंड देश व दुनिया के सनातनी लोगों को भाजपा का असली चेहरा दिखाने के उद्देश्य से की जा रही है यह बात आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा में सम्मिलित होने के लिए गुप्तकाशी रवाना होने से पूर्व अपने कैंप कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से भाजपा समर्थक कुछ लोगों द्वार दिल्ली में बनाए गए केदारनाथ धाम मंदिर ट्रस्ट द्वारा केदारनाथ धाम मंदिर का प्रतिरूप बनाया जा रहा है और उसके शिलान्यास में स्वयं राज्य के मुख्यमंत्री केदारनाथ जी से शिला ले कर मंदिर के शिलान्यास में न केवल पहुंचे बल्कि उन्होंने अपने संबोधन में यह तक कह दिया कि जो लोग उत्तराखंड में श्री केदारनाथ जी नहीं जा सकते वे दिल्ली में बनने वाले केदारनाथ धाम मंदिर में पहुंच कर वही पुण्य ले सकते हैं जो श्री केदार धाम पहुंच कर मिलता है। श्री धस्माना ने कहा कि इसके अलावा इस ट्रस्ट द्वारा उत्तराखंड के चारों धामों का प्रतिरूप दिल्ली में बनवाने की घोषणा से उत्तराखंड के चारों धामों के तीर्थ पुरोहितों व श्रद्धालुओं की आस्था पर गहरी चोट लगी है और यह सीधे सीधे धर्म विरुद्ध भी है जैसा ज्योर्तिमठ के पूज्य शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद गिरी जी ने भी कहा है। श्री धस्माना ने कहा कि हमारे धर्म शास्त्रों में पांच बद्री पांच केदार का स्पष्ट उल्लेख है तो छठा केदार कैसे बन सकता है। श्री धस्माना ने कहा कि इसके अलावा श्री केदारनाथ धाम मंदिर में सोने की चोरी के मुद्दे ने देश और दुनिया में उत्तराखंड की प्रतिष्ठा पर चोट पहुंचाई है जिस पर आज तक राज्य की सरकार ने कोई जांच नहीं करवाई । उन्होंने कहा कि इसके अलावा केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह की मर्यादा का भी अनेक बार राज्य सरकार व मंदिर समिति के गैर जिम्मेदाराना रवैया के कारण उलंघन हुआ है।

धस्माना ने कहा कि इन सब मुद्दों पर केंद्र की मोदी व राज्य की धामी सरकार खामोश हैं इसलिए कांग्रेस ने श्री केदारनाथ जी समेत उत्तराखंड के चारों धामों की प्रतिष्ठा की रक्षा करने के उद्देश्य से ११ दिवसीय हरिद्वार से श्री केदारनाथ जी की २३९ किलोमीटर लंबी पैदल यात्रा तय की जो पिछले आठ दिनों से निरंतर अपने गंतव्य श्री केदारनाथ की ओर बड़ रही है। श्री धस्माना ने कहा कि जैसे जैसे यात्रा आगे बढ़ रही है वैसे वैसे भाजपाइयों के पेट में दर्द तेज हो रहा है क्योंकि पूरे रूट में जनता का अपार समर्थन व प्यार यात्रा में शामिल कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को मिल रहा है।

धस्माना ने कहा कि भाजपा सरकार के मंत्रियों दायित्वधारियों व प्रवक्ताओं ने श्री केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा के खिलाफ बयानों की श्रृंखला चला रखी है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने इस यात्रा को प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के गुट की यात्रा कह कर प्रचारित किया लेकिन यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह समेत अनेक विधायकों पूर्व विधायकों पार्टी पदाधिकारियों के लगातार यात्रा में चलने से अब भाजपा की बौखलाहट व बेचैनी बड़ गई है और अब उन्होंने यात्रा को आगामी उप चुनाव से जोड़ने का शिगूफा छोड़ दिया है। श्री धस्माना ने कहा कि उत्तराखंड के सभी प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष देवी देवताओं पितरों और जनता के आशीर्वाद से यह यात्रा ऐतिहासिक व पूर्ण रूप से सफल होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *