उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ नेता, राज्य आंदोलनकारी स्वo वेद उनियाल को पार्टी कार्यालय में भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए याद किया गया। इस अवसर पर शांति भट्ट केन्द्रीय उपाध्याय नें कहा कि वेद जैसी शख्शियत बिरले है जन्म लेते है। जनसरोकारों के मुद्दों पर वेद भाई हमेशा मुखर रहे। समाज में राजनैतिक चेतना जगाने का उनका उत्साहवर्धक रूप से सम्बोधन रहता था। युवाओं को जागरूप करने कि क्षमता उनके अंदर कूट कूट कर भरा था। केन्द्रीय महामंत्री मनोरथ प्रसाद ध्यानी नें कहा कि स्वo वेद उनियाल उक्रांद के थिंक टैंक के रूप में जाना जाता है।
राज्य आंदोलन की रणनीति में पहाड़ के गाँधी स्वo इंद्रमणि बड़ोनी के साथ उनकी अहम भूमिका रही है। दल के कार्यकर्मों को सफल बनाने के लिए वेद भाई का अलग अंदाज था। उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस अवसर पर प्रमिला रावत, प्रताप कुंवर, सुबोध पोखरियाल, अशोक नेगी, आशा शर्मा, विजेंद्र रावत, मनीष रावत, आंदोलनकारी पूरण सिंह लिंगवाल, प्रभात डंडरियाल, सुरेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।