हरबश वाला टी स्टेट संपर्क मार्ग के पुनः निर्माण का रास्ता साफ़

काफ़ी दोड़ भाग एवं बडे संघर्ष के बाद जिला अधिकारी देहरादून श्रीमती सोनिका जी के आदेश पर PWD द्वारा हरबश वाला टी स्टेट संपर्क मार्ग का पुनः निर्माण अब शुरू होगा. भाजपा महानगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय नेता रतन सिंह चौहान ने बताया कि इस संपर्क मार्ग का दो साल से बहुत बुरा हाल था जगह जगह गहरे गड्ढे हो गए थे जिसके कारण आने-जाने वालो को बड़ी कठिनाई हो रही थी. रतन सिंह चौहान ने बताया कि पिछले 16 महीने से लगातार जिला प्रशासन के चक्कर लगा रहा था .तीन दिन पूर्व इस विषय को जिला आपदा प्रबंधन की बैठक में जोर दार तरीके से उठाया.

जिला अधिकारी देहरादून के निर्देश पर आज सुबह SDM सदर श्री हरी गिरी ने PWD के अधिकारियों और दून टी कम्पनी के अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया. जिसमें संपर्क मार्ग की खस्ता हाल और जनहित में तुरन्त पुनः निर्माण करने के आदेश अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री प्रवीण कुमार को दिये. मार्ग के निर्माण के लिए दून टी स्टेट के निदेशक श्री डी के सिह ने अपनी सहमति प्रदान की. इस सम्पर्क मार्ग का लाभ दर्जनों गाँव के लोग एवं स्कूल जाने वाले बच्चों का आम रास्ता है. रतन सिंह चौहान ने बताया कि इस सम्पर्क मार्ग के बनने से शिमला बाई पास का अधिक ट्रेफिक भी कम हो जाए गा. और जाम भी नहीं लगेगा और न ही सड़क दुर्घटना होगी. अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष वासु देव जखमोला, मनोहर लाल, सहायक अभियंता एवं अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *