अमर शहीद शिशिर मलल द्वार निर्माण का किया शुभारंभ आज चंद्रबनी वार्ड के अंतर्गत भूतों वाला वन विभाग की चौकी के पास मुख्य मार्ग पर माननीय विधायक श्रीमान सहदेव सिंह पुंडीर वन नगर निगम के निवर्तमान महापौर श्रीमान सुनील उनियाल गामा के माध्यम से चंद्रबनी के वीर शहीद शिशिर मल्ल द्वार के निर्माण का शुभारंभ किया गया इस शहिद शिशिर मल्ल द्वार का निर्माण जो वर्ष 2 सितंबर 2015 में जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए थे इसकी मांग 2015 से की जा रही थी पर किसी कारणवश शहिद की याद में द्वार का निर्माण नहीं हो पाया क्षेत्रीय पार्षद सुखबीर बुटोला के अथक प्रयास शाहिद सुशीलमल द्वारा के निर्माण का कार्य संभव हो पाया जिस कारण परिवार के लोग बहुत व्यथित थे आज शहीद द्वार के निर्माण के शुभ अवसर पर परिवारजन बहुत खुश थे.
जिसमें माननीय विधायक जी को माननीय महापौर जी द्वारा परिवार को लोगों को सम्मानित भी किया गया इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष ओमवीर सिंह राघव श्रीमान विपिन कुमार जी क्षेत्रीय पार्षद चंद्रबनी सुखबीर बुटोला मदन सिंह अनिल ढकाल अजय गोयल रेनू मल्ल महेश घोष आशीष तोमर विशाल कुमार विकास कश्यप अनीश भटनागर शांति रावत मनोनीत राणा राधेश्याम कश्यप विलोचन प्रसाद शर्मा माधुरी नेगी मनोज कोठारी में मेघ बहादुर जी प्रेम फुला थापा आईबी थापा सत्याशाही शमशेर शाही राजन शाही भगवान सिंह नेगी राजेशमल नंदलाल छेत्री शिवराज छेत्री रमन यादव आदि कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित