कम्प्यूटर एवं सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षुओं को त्रैमासिक प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किये

गोर्खाली सुधार सभा द्वारा युवाओं को निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण एवं महिलाओं को स्वरोजगार हेतु निःशुल्क सिलाई कढा़ई प्रशिक्षण संचालित किया जाता है और प्रशिक्षण समापन पर प्रमाण पत्र भी प्रदान किये जाते है ताकि वे अपने उन्नति पथ पर अग्रसर हों | इन प्रशिक्षणों के फलस्वरूप अबतक सैकड़ों युवा , युवतियां और महिलाएँ लाभान्वित हुई हैं |
आज गोर्खाली सुधार सभा के सम्मानित अध्यक्ष श्री पदम सिंह थापाजी ने कम्प्यूटर एवं सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्रके इन प्रशिक्षुओं को “त्रैमासिक बैसिक प्रशिक्षण प्रमाण पत्र” प्रदान किये:—-
१)गीता थापा
२)पवन कुमार
३)नंदिता भारद्वाज
४)आदित्य थापा
५)मुस्कान राना
६)ईशा चंचल
७)दिव्यांश थापा
८)महक थापा
९)आकृति थापा
१०)देव कुमार ठाकुर
११) शिवम राना
१२) रोनित सिंह
१३) रविता
१४)दक्ष राजपूत
१५)जतिन कुमार
अध्‍यक्षजी ने सभी प्रशिक्षुओं को बधाई एवं उज्जवल भविष्यकी शुभकामनाएं भी दीं | उन्होंने कम्प्यूटर प्रशिक्षिका श्रीमती सुनीता सैनी एवं सिलाई- कढ़ाई प्रशिक्षिका श्रीमती अनिता सोनी की प्रशिक्षण कार्य- कुशलता की सराहना भी की |
इस अवसर पर सभाके महामंत्री श्री गोपाल क्षेत्री , मीडिया प्रभारी प्रभा शाह एवं सह सम्पादक श्री उदय ठाकुर एवं नये सत्र के प्रशिक्षु भी उपस्थित थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *