राजकीय इंटर कालेज बडासी में श्री देव सुमन के बलिदान दिवस पर विचार गोष्ठी ।का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम अमर शहीद श्रीदेव् सुमन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई । विचार गोष्ठी को विद्यालय के प्रधानाचार्य परमानंद सकलानी प्रवक्ता रामेन्द्र सिंह राणा प्रियंका पंकज गैरोला सुमन सेमवाल गिरीश घिल्डियाल सहायक अध्यापक सत्येश्वर कांडपाल आदेश चौधरी राकेश शर्मा किरण लखेड़ा मीनाक्षी पूजा त्यागी जयपाल नकोटी ने श्रीदेव सुमन के जीवन उनके संघर्ष बलिदान को याद किया । हिम फाउंडेशन के अध्यक्ष अजय बहुगुणा वीरेंद्र बिष्ट महेश जोशी कार्यक्रम में शामिल थे ।
अजय बहुगुणा ने वृक्षा रोपण हेतु जन जागरूकता पर जोर दिया और पर्यावरण संरक्षण को प्रत्येक व्यक्ति को पौधा रोपण करना होगा तभी हम पर्यावरण को सकते है जिससे स्वस्थ वातावरण की कल्पना साकार हो सके । महेश जोशी ने कहा कि श्रीदेव सुमन ने राजशाही के जुल्मो के खिलाफ आवाज उठाई और राजशाही से मुक्ति को यातनाए झेली और 84 दिन की भूख हड़ताल अनशन कर अपने प्राणो का बलिदान दिया। श्रीदेव सुमन गांधीवादी नेता थे और गांधी जी के नमक सत्याग्रह में भाग लिया । उन्होंने प्रजामंडल की स्थापना कर राजशाही के विरोध में आंदोलन किया