नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर वृक्षारोपण दान के कार्यक्रम के अंतर्गत डाकरा शिव धाम में पूर्व उपाध्यक्ष विष्णु प्रसाद गुप्ता द्वारा पौधे वितरण किये

एक वृक्ष मां के नाम के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर वृक्षारोपण दान के कार्यक्रम के अंतर्गत डाकरा शिव धाम में पूर्व उपाध्यक्ष विष्णु प्रसाद गुप्ता द्वारा पौधे वितरण किये जा रहे हैं । पौधे लेने के लिए लोग दूर दूर से आ रहे हैं । विष्णु प्रसाद गुप्ता ने बताया कि हमारे द्वारा पिछले 3 दिनों में लगभग 1400 पेड़ बांटे जा चुके हैं । जिसमें फलदार पौधे जैसे अमरूद, आंवला, जामुन, आम, आडू , कटहल के अलावा पीपल, बरगद, गुलमोहर, पीपल नीम सहित अन्य कई प्रजातियों के पौधे बांटे गए। ये पौधे एमडीडीए द्वारा उपलब्ध कराए गए थे। जिसमें 200 फलदार पौधे माननीय कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा उपलब्ध कराए गए थे वह भी लोगों को वितरित कर दिए गए हैं। सवेरे से ही लोग पौधे लेने पहुंच रहे हैं । और अपनी पसंद के पेड़ ढूंढ कर ले जा रहे हैं। सबसे ज्यादा मांग नीम के पौधे की है हम लगभग 100 पौधे नीम के बांट चुके हैं अगर प्रशासन द्वारा नीम के और पौधे उपलब्ध करवाए जाएंगे तो उनको भी लोगों में बांटा जाएगा। और इसी प्रकार पौधे वितरण कार्यक्रम जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *